समस्तीपुर: काशीपुर में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 30 लाख की बड़ी चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Samastipur Express |समस्तीपुर/हसनपुर

काशीपुर मोहल्ले में भीषण चोरी की वारदात

समस्तीपुर शहर के काशीपुर वार्ड नंबर 32 स्थित सरकारी पोखर वाली गली में शनिवार को बड़ी चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने रिटायर्ड प्रोफेसर देवव्रत महतो के घर को निशाना बनाया।

दिल्ली से लौटे तो उड़े होश

जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर देवव्रत महतो बलिराम भगत कॉलेज में रसायन शास्त्र विभाग के रीडर रह चुके हैं। वे पत्नी के इलाज के लिए पिछले दो महीने से दिल्ली में बेटे के पास रह रहे थे।
5 सितंबर की शाम जब वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजा टूटा मिला और पूरा मकान अस्त-व्यस्त था।

तीन मंजिला घर पूरी तरह खंगाला

  • घर का मुख्य दरवाजा उखाड़ा गया
  • पांचों आलमारियों (दो स्टील, तीन लकड़ी) के ताले तोड़े गए
  • सोने-चांदी के गहने, नकदी और कीमती सामान गायब

चोरी हुई कीमती संपत्ति

प्रोफेसर महतो के अनुसार चोरी गए सामान की सूची इस प्रकार है:

  • लगभग 300 ग्राम सोने के गहने
  • तनिष्क का 30 ग्राम का सोने का सिक्का
  • 30 हजार नकद (इलाज के लिए रखा गया)
  • सोनी का 42 इंच टीवी (लगभग 48 हजार कीमत)
  • इन्वर्टर व बड़ी बैटरी
  • तीसरी मंजिल से स्टील के नल और वॉशबेसिन
  • भगवान की पीतल की मूर्तियां व पूजा का सामान
  • चांदी के सिक्के, प्लेट, थाली और अन्य बहुमूल्य बर्तन

कुल चोरी की संपत्ति की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

पुलिस ने शुरू की छानबीन

घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश तेज़ी से की जा रही है।

ये भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment