समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंत्री रामनाथ ठाकुर का एक्स-रे, बोले- पीएम का अपमान चुनाव में बनेगा मुद्दा

समस्तीपुर न्यूज़

समस्तीपुर : केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर को गुरुवार शाम अचानक तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उनका सीने का एक्स-रे किया। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि मंत्री जी बिल्कुल ठीक हैं, सिर्फ हल्की परेशानी हुई थी, अब कोई खतरे की बात नहीं है।

पीएम मोदी की मां के अपमान पर बोले मंत्री

मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान अब बड़ा चुनावी मुद्दा बन चुका है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता विधानसभा चुनाव में देगी।

तेजस्वी यादव पर सवाल टाल गए

पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव के उस बयान पर सवाल किया कि “पीएम ने सोनिया गांधी को गाली दी थी”, तो मंत्री रामनाथ ठाकुर ने इस सवाल को टालते हुए कोई जवाब नहीं दिया।

अस्पताल में मचा हड़कंप

केंद्रीय मंत्री के अचानक अस्पताल पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई। डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारी तुरंत सक्रिय हो गए। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें खुद एक्स-रे विभाग तक ले जाकर जांच कराई।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment