समस्तीपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन अब 30 नवंबर तक चलेगी, 8 जोड़ी ट्रेनों की अवधि बढ़ी

समस्तीपुर : त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व-मध्य रेलवे ने 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि बढ़ा दी है। दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार अब कई ट्रेनों का संचालन नवंबर और दिसंबर तक किया जाएगा।


समस्तीपुर-दौराई स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

  • समस्तीपुर-दौराई स्पेशल (09618) – 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर रविवार को समस्तीपुर से चलेगी।
  • दौराई-समस्तीपुर स्पेशल (09617) – 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को चलेगी।

उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन

  • उधना-जयनगर स्पेशल (09031) – 28 दिसंबर तक हर रविवार को खुलेगी।
  • जयनगर-उधना स्पेशल (09032) – 29 दिसंबर तक चलेगी।

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

  • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (05219) – 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी।
  • आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल (05220) – 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी।

रक्सौल-उधना स्पेशल ट्रेन

  • रक्सौल-उधना स्पेशल (05559) – 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक हर शनिवार को।
  • उधना-रक्सौल स्पेशल (05560) – 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक हर रविवार को।

मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल ट्रेन

  • मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल (09189) – 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक हर शनिवार को।
  • कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (09190) – 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक हर मंगलवार को।

बरौनी-सोगरिया (कोटा) स्पेशल ट्रेन

  • बरौनी-सोगरिया स्पेशल (05211) – 20 सितंबर से 27 दिसंबर तक हर शनिवार को शाम 4:10 बजे बरौनी से खुलेगी और अगले दिन 6:30 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
  • सोगरिया-बरौनी स्पेशल (05212) – 21 सितंबर से 28 दिसंबर तक हर रविवार को चलेगी।

इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 स्लीपर और 5 जनरल कोच होंगे।


रक्सौल-वटवा (अहमदाबाद) स्पेशल ट्रेन

  • रक्सौल-वटवा स्पेशल (05561) – 16 सितंबर से 30 दिसंबर तक हर मंगलवार को सुबह 11:20 बजे रक्सौल से खुलेगी और अगले दिन 8:00 बजे वटवा पहुंचेगी।
  • वटवा-रक्सौल स्पेशल (05562) – 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक हर बुधवार को रात 11:30 बजे वटवा से खुलेगी और तीसरे दिन शाम 4:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

इस ट्रेन में 1 थर्ड एसी, 9 स्लीपर और 8 जनरल कोच होंगे।


यात्रियों को बड़ी राहत

रेलवे के इस फैसले से त्योहारों के समय घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। विशेष रूप से बिहार से दिल्ली, मुंबई, गुजरात और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment