समस्तीपुर के बाया नदी पर बनेगा नया पुल, 4.6 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

बाया नदी पर पुल का शिलान्यास

समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल में बाया नदी के किनारे अरैया गांव के पास शनिवार को नए पुल के निर्माण कार्य की नींव रखी गई। इस पुल का शिलान्यास मोहिउद्दीन नगर के विधायक राजेश कुमार सिंह ने किया।

4.6 करोड़ की लागत से बनेगा 38.76 मीटर लंबा पुल

यह पुल 4.6 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। पुल की लंबाई 38.76 मीटर होगी और इसे 6 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

50 हजार की आबादी को मिलेगा लाभ

इस पुल से आसपास की तीन पंचायतों के करीब 50 हजार लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक लोग नदी पार करने के लिए चचरी पुल या बारिश के दिनों में नाव का सहारा लेते थे। पुल बनने से लोगों की रोजमर्रा की आवाजाही आसान हो जाएगी।

स्वास्थ्य सुविधा और विकास को मिलेगा बढ़ावा

गांव के लोग बताते हैं कि अब तक रात में अचानक बीमार होने पर मरीजों को समय पर अस्पताल ले जाना मुश्किल होता था। पुल के बनने से अब स्वास्थ्य सेवाओं तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। साथ ही कारोबार और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment