दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक ढाबा संचालक ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात कमांडो उसकी बाइक लेकर गए थे, लेकिन वापस नहीं की।
ढाबा संचालक का आरोप
मां दुर्गा लाइन होटल (एनएच-27 मब्बी) के संचालक शुभम सौरभ ने बताया कि 27 अगस्त को यात्रा के दौरान उनके पिता अनिल राय की पल्सर 220 बाइक सुरक्षा कर्मियों ने मांगकर ले ली थी। लेकिन यात्रा खत्म होने के बाद वह बाइक उन्हें वापस नहीं मिली।
शुभम का कहना है कि उसी दिन होटल से कुल सात बाइकें यात्रा में ली गई थीं। इनमें से छह बाइकें अलग-अलग जगह पड़ी मिलीं, लेकिन उनकी बाइक आज तक नहीं मिली है।
कांग्रेस नेताओं से भी की शिकायत
शुभम ने बताया कि जब उन्होंने बाइक की खोज शुरू की तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सीतामढ़ी और ढाका बुलाया, लेकिन वहां भी कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद उन्हें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से संपर्क करने को कहा गया, लेकिन बात बनने के बजाय मामला अधर में ही रह गया।
पुलिस ने अब तक नहीं की कार्रवाई
ढाबा संचालक ने इस मामले की जानकारी मब्बी थाने में भी दी। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि 1 सितंबर तक वे वोटर यात्रा में व्यस्त हैं, उसके बाद ही बाइक ढूंढकर देंगे। फिलहाल कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
SSP ने दी प्रतिक्रिया
दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना मिलती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।