बिहार में सियासी बवाल
बिहार की राजनीति में इन दिनों गरमी तेज हो गई है। वजह है राजद से निष्कासित पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव का विवादित बयान। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘जर्सी गाय’ कहा। इस बयान से राजनीतिक माहौल गरमा गया है और इसे महिलाओं के सम्मान पर हमला बताया जा रहा है।
तेज प्रताप यादव का पलटवार
इस टिप्पणी पर तेजस्वी यादव के बड़े भाई और राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। रविवार को मुजफ्फरपुर दौरे पर पहुंचे तेज प्रताप ने कहा –
“राजबल्लभ यादव अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उनका नैतिक और राजनीतिक पतन तय है।”
मंदिर पहुंचे लेकिन नहीं मिले दर्शन
मुजफ्फरपुर कार्यक्रम के बाद तेज प्रताप यादव बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में पूजा करना चाहते थे, लेकिन चंद्रग्रहण के कारण मंदिर में सूतक काल लागू होने से पट बंद थे। इस वजह से वे दर्शन नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि अगली बार जरूर बाबा के दर्शन करेंगे।
विपक्ष भी हमलावर
राजबल्लभ यादव की टिप्पणी पर सिर्फ राजद ही नहीं, बल्कि विपक्ष ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी नेताओं ने राजनीति में इस तरह के स्तरहीन बयानों पर सवाल उठाए हैं। वहीं राजद समर्थकों ने इसे तेजस्वी यादव और उनके परिवार के सम्मान पर सीधा हमला करार दिया है।
कौन हैं राजबल्लभ यादव?
- राजबल्लभ यादव नवादा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे हैं।
- वे कभी राजद के नेता थे, लेकिन 2016 में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जेल जाने के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।
- हाल ही में पटना हाई कोर्ट ने उन्हें इस मामले से बरी कर दिया है।
- कुछ दिन पहले वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया रैली में नवादा विधायक विभा देवी के साथ मंच साझा करते दिखे थे।
- इससे उनके भाजपा या एनडीए से नजदीकी के कयास भी लगाए जा रहे हैं, हालांकि उन्होंने किसी पार्टी में शामिल होने की घोषणा नहीं की है।
ये भी पढ़ें–
- बिरयानी शॉप से हथियार समेत दो बदमाश गिरफ्तार, लूट की साजिश नाकाम
- Samastipur News: समस्तीपुर के सेल्स मैनेजर की सड़क हादसे में मौत
- Samastipur News: पानी भरे गड्ढे में डूबे 3 मासूम, एक की मौत और दो अस्पताल में भर्ती
- Samastipur News: उजियारपुर में ठनका गिरने से अधेड़ की मौत, भैंस भी झुलसकर मरी
- प्रसव के बाद महिला की मौत से बवाल, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा